मिथुन-शिक्षा
मिथुन राशि के लोग यांत्रिक विशेषताओं वाले श्रेष्ठ आविष्कारक भी होते हैं। अतः यांत्रिकी विषयों में शिक्षा प्राप्त करने में अधिक सफलता मिलती है। साथ मिथुन राशि वाला मनुष्य किसी एक विषय का विशेषज्ञ नहीं हो सकता। प्रत्येक विषय का वह थोड़ा-थोड़ा जानकार होता है। अत: इन्हें अलग-अलग विषयों का अध्ययन करने में आनंद आता है।

राशि फलादेश