
मिथुन-रुचियाँ/शौक
                        
              मिथुन राशि वालों को प्रवास, गायन, सिलाई, सिनेमा, किताबें पढ़ना आदि का शौक रहता है। ये यह समझते हैं कि उन्हें इच्छित वस्तु का ध्यान है, परन्तु यथार्थ में बात ऐसी नहीं होती है। उन्हें बहुत कुछ जानना शेष रहता है। वे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं, परन्तु वैसा होते ही उनकी रुचि समाप्त हो जाती है।