Auto Expo 2023: मारुति, MG, BYD, Kia, Hyundai की इलेक्ट्रिक कारों ने मचाया तहलका
नोएडा (उप्र)। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में बुधवार को ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज हो गया। मारुति, हुंडई, किआ ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा हटाया। ऑटो एक्सपो के पहले दिन अभिनेता शाहरुख खान ने हुंडई की इलेक्ट्रिक कार को लांच किया। ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण की थीम गतिशीलता की दुनिया की खोज रखी गई है। मारुति, MG, TATA, Kia, Hyundai की ये आने वाली कारें बनीं ऑटो एक्सपो का सेंटर पॉइंट बनीं।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, कि आज इलैक्ट्रिक लग्जरी कोच जेबीएम गैलेक्सी के अलावा अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रॉनिक ट्रक, ग्रीव्स कॉटन के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, एमजी की दो इलेक्ट्रिक कारें लांच हुईं।
एमजी ने पेश किया ड्राइव अहेड विजन : एमजी मोटर इंडिया ने आज ऑटो एक्सपो 2023 में भविष्य की गतिशीलता के लिए अपने विजन ड्राइव अहेड को पेश किया। कंपनी ने भारत में एमजी के विजन के तहत इस प्रदर्शनी में अपने पोर्टफोलियो से प्रॉडक्शन के लिए तैयार 14 वाहनों का प्रदर्शन किया, जो स्थायी, सजग और नई टेक्नोलॉजी पर ब्रैंड के फोकस का प्रसार करती है।
इन दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों में एक एमजी4, एक प्योर-इलेक्ट्रिक हैचबैक ईवी है, जबकि दूसरा वाहन एमजी ईएचएस एक प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी है। ये दोनों वाहन देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की आदत को तेजी से बढ़ाने और उसे मजबूत बनाने की एमजी की प्रतिबद्धता की झलक देते हैं।