MG मोटर ने शोकेस की हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली Euniq 7, पॉल्यूशन से मिलेगी मुक्ति, मिलेगा 600 KM का दमदार माइलेज

गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (17:01 IST)
ऑटो एक्सपो में जहां एक तरफ इलेक्ट्रिक कारों ने लोगों का ध्यान खींच रखा है। अब हाईड्रोजन कारों पर भी कंपनियों ने अपना फोकस दिखाया है। मॉरिस गैराज (MG) ने अपनी हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली यूनिक 7 (Euniq 7) को ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया।

इससे पहले ह्युंडई और टोयोटा अपनी हाईड्रोजन फ्यूल रन कार लॉन्च कर चुकी हैं। भारतीय बाजार में हाइड्रोजन कार को इंट्रोड्यूस करने वाली अब एमजी तीसरी कंपनी बन गई है। Euniq 7 को अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता द्वारा पेश किया गया।

कार की खूबी यह है कि यह पॉल्यूशन बिल्कुल नहीं करती हैं, बल्कि इसको चलाने से पॉल्यूशन लेवल कम होता है। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी पिछले साल टोयोटा की हाइड्रोजन कार मिराई से संसद पहुंचे थे। इसके बाद हाइड्रोजन कारें सुर्खियों में आई थीं। 
 
कितना है माइलेज : Euniq 7 एक एमपीवी है और इसमें कंपनी ने 3 हाईड्रोजन टैंक्स फिट किए हैं। इसको फुल करवाने पर 6.4 किलो गैस आती है। साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी है जो इसे 201 एचपी की पावर देती है। ऐसे में ये एक हाईब्रिड के तौर पर काम करती है। इस कार का टैंक फुल होने पर ये 600 किमी का माइलेज देती है। इसके फ्यूल को रिफिल करने में केवल 3 से 5 मिनट का समय लगता है।
 
हवा को करती है साफ : एमजी का दावा है कि ये पॉल्यूशन को भी कम करती है। इस कार को एक घंटे तक ड्राइव करने पर ये 150 लोगों के सांस लेने लायक हवा को साफ कर देती है। कंपनी के अनुसार यह एक एयर प्यूरिफायर की तरह से काम करती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी