ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में पेट्रोल-डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन की एक से बढ़कर एक कारें प्रदर्शित हुईं। पुणे की स्टार्टअप वायवे मोबिलिटी ने भारत की पहली सोलर कार को प्रदर्शित किया। कार बाहर और अंदर से देखने में काफी खूबसूरत है।
क्या है कार की कीमत : सोलर से चलने वाली इस मेड इन इंडिया कार की कीमत को लेकर कंपनी का कहना है कि अभी यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट कार है, जब प्रोडक्शन पर कार ले जाई जाएगी। तब लागत के अनुसार इसकी कीमत तय की जाएगी।