चेन्नई। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने हल्का वाणिज्यिक वाहन ‘दोस्त’ पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 3.79 लाख रुपया है। कंपनी ने यह भी कहा कि हल्का वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) के लिए कारखाना लगाने हेतु उसने यहां 380 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने पलाईपक्कम में जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने जापानी वाहन कंपनी निसान के साथ एलसीवी बनाने के लिए गठजोड़ किया है।
औपचारिक रूप से ‘दोस्त’ पेश करने के बाद अशोक लीलैंड के चेयरमैन धीरज जी हिंदुजा ने कहा कि दोस्त का विकास पिछले चार साल से किया जा रहा था। हमने भारतीय लागत पर जापानी प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने के लिए निसान के साथ गठजोड़ किया है। (भाषा)