बाइक के दीवानों के लिए अमेरिका की पोलारिस इंडस्ट्रीज इंक की सबसिडियरी पोलारिस इंडिया ने अपने मशहूर मोटरसाइकल ब्रांड 'इंडियन' को भारत में बुधवार को लांच किया। इसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) 26.5 से 33 लाख रुपए है।
WD
इंडियन अमेरिका का सबसे पुराना मोटरसाइकल ब्रांड है। भारत में इसका मुकाबला हार्ले डेविडसन और ट्रायम्फ जैसे सुपरबाइक ब्रैंड्स से होगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज दुबे ने कहा कि यह लांच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
आगे क्या है खास इस बाइक में...
WD
मिनेसोटा की पोलारिस ने अप्रैल 2011 में इंडियन मोटरसाइकल्स को अक्वायर किया था। कंपनी ने पिछले वर्ष अगस्त में इस ब्रांड की नए पूरी तरह नई रेंज पेश की थी। इन बाइक का इम्पोर्ट अमेरिका में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से कम्पलीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर किया जाएगा।