Tesla Cars Price in India : फुल चार्ज पर 500km की रेंज, कीमत 60 लाख से शुरू, टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक कार की भारत में इंट्री
टेस्ला ने पहली इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को भारत में लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रिक कार को भारत में दो वैरिएंट- रियर व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) में पेश किया गया है। इसकी RWD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपए है। लॉन्ग रेंज वैरिएंट की कीमत 68 लाख रुपए है। कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज में 622 किलोमीटर तक चल सकती है। कार में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग के साथ लेवल-2 एडास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
मुंबई के बीकेसी यानी बॉम्बे-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला का शोरूम खुल गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक पिछले कुछ माह में टेस्ला ने भारत में 10 लाख डॉलर से अधिक के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, चार्जर्स और एक्सेसरीज का इंपोर्ट किया है। चीन और अमेरिका से ये सब इंपोर्ट किया गया है। इसमें कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार मॉडल Y की 6 यूनिट्स शामिल हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स आदि जैसी बजट कंपनियों के बजाय बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज समूह जैसी लग्जरी कार निर्माताओं से टेस्ला का मुकाबला होगा।