इटियास की बुकिंग दिसंबर से

रविवार, 14 नवंबर 2010 (17:12 IST)
जापान की प्रमुख वाहन कंपनी टोयोटा भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित छोटी कार इटियास की बुकिंग अगले माह शुरू करेगी। कंपनी ने अगले साल भारत में इटियास की 65,000 इकाइयाँ बेचने का लक्ष्य रखा है।

टोयोटा किलरेस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक हिरोशी नाकागावा ने कहा कि हम इटियास को अगले महीने बेंगलूरू में पेश करेंगे और इसकी बुकिंग दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगी। जापान की प्रमुख कार कंपनी की भारत में मौजूदगी किलरेस्कर समूह के साथ संयुक्त उपक्रम के रूप में है। यह बेंगलूरू में दूसरा विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए 3,200 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। यहीं से कंपनी भारत में अपनी छोटी कार लाएगी।

नाकागावा ने कहा कि टोयोटा का अगले साल भारत में कुल 1.5 लाख कारें बेचने का लक्ष्य है। इसमें से 65,000 इकाइयाँ इटियास की होंगी। हालाँकि, टोयोटा के अधिकारी इटियास की कीमतों का खुलासा नहीं किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें