ऑटोमोबाइल हब बनकर उभर रहा है चेन्नई

रविवार, 14 नवंबर 2010 (17:13 IST)
चेन्नई और इसके आसपास के क्षेत्र ऑटोमोबाइल का केन्द्र बनकर उभर रहे हैं और 2015 तक कंपनियों द्वारा कार संयंत्रों में निवेश 15 अरब डॉलर पहुँचने का अनुमान है।

तमिलनाडु उद्योग विभाग द्वारा जारी एक पुस्तक के मुताबिक इस साल अकेले कार संयंत्रों में निवेश तीन अरब डॉलर पार कर जाने की उम्मीद है जिससे सालाना क्षमता 12.8 लाख कारों की हो जाएगी।

हालाँकि, वर्ष 2015 तक कार संयंत्रों में निवेश 15 अरब डॉलर पहुँचने की संभावना है जिससे यह क्षेत्र कार निर्यात का हब बनकर उभरेगा। पुस्तक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि ने कहा कि अगले एक दशक में राज्य में औद्योगिकीकरण में तेज प्रगति होने की संभावना है। इससे ढाँचागत क्षेत्र में तेजी से निवेश बढ़ेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें