जगुआर ने लांच की एक्सएफ कार

रविवार, 28 नवंबर 2010 (15:51 IST)
टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली प्रीमियम कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने भारत में शुक्रवार को अपनी लग्जरी सेडान कार एक्सएफ का डीजल संस्करण लांच किया जिसकी दिल्ली में कीमत 48.37 लाख रुपए है।

यह कार 3 लीटर शक्तिशाली इंजन क्षमता से लैस है जिसमें वी6 सिलेंडर लगा है। कंपनी इसे पूरी तरह से आयात कर बेचेगी। इस कार को भारतीय बाजार के अनुरूप ब्रिटेन में जगुआर के इंजीनियरों ने डिजाइन किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें