जनवरी में टोयोटा फार्च्यूनर की बुकिंग

शनिवार, 4 दिसंबर 2010 (16:40 IST)
जापानी कार कंपनी टोयोटा ने भारत में अपने स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) फार्च्यूनर की बुकिंग जनवरी, 2010 से फिर शुरू करने का निर्णय किया है।

भारत में किर्लोस्कर समूह के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के जरिए कारोबार कर रही कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि हमने अगले महीने से फार्च्यूनर की बुकिंग फिर शुरू करने की तैयारी की है।

उन्होंने बताया कि अगस्त, 2009 में लांचिंग के बाद इस साल जनवरी से नवंबर तक 10700 फार्च्यूनर एसयूवी की बिक्री दर्ज की गई है कंपनी ने दिसंबर के अंत तक कुल 15000 फार्च्यूनर की बिक्री की है। उल्लेखनीय है कि कंपनी के पास 5000 से अधिक ऑर्डर लंबित होने की वजह से फार्च्यूनर की बुकिंग जुलाई के अंत में बंद कर दी थी।

कंपनी के अधिकारी ने बताया कि भारी माँग के बावजूद कंपनी ने फार्च्यूनर का उत्पादन बढ़ाने की कोई योजना नहीं बनाई है। इस समय कंपनी के पहले संयंत्र में फार्च्यूनर, कोरोला आल्टिस, इन्नोवा का विनिर्माण किया जा रहा है जिसमें फार्च्यून का उत्पादन प्रति माह 1000 वाहनों का है।

उन्होंने कहा कि फार्च्यूनर का लंबित ऑर्डर घटकर 2,000 वाहनों के स्तर पर आ गया है। कंपनी का यह वाहन 19.20 लाख रुपए के बीच उपलब्ध है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें