नैनो के ग्राहकों को 90 प्रतिशत फाइनेंस

शनिवार, 18 दिसंबर 2010 (18:32 IST)
टाटा मोटर्स ने अपनी लखटकिया कार नैनो की बिक्री बढ़ाने के वास्ते ग्राहकों को 90 फीसदी तक ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। नैनों खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को यह कर्ज रियायती ब्याज दरों पर टाटा मोटर्स की वित्तीय सेवा देने वाली इकाई टाटा मोटर्स फाइनेंशियल की ओर से दी जा रही है।

टीएमएफ की ओर से जारी इस योजना के तहत ग्राहक कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करके 48 घंटो के भीतर गाड़ी खरीदने के लिए कर्ज ले सकेंगे। टीएफएफ की ओर से यह सुविधा टाटा मोटर्स के सभी 540 आउटलेटों में उपलब्ध कराई जाएगी।

इस बीच कपंनी ने देश के पाँच राज्यों महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और उत्तराखंड में दूसरे और तीसरे दर्ज के शहरों में नैनो की बिक्री के लिए लगातार तीन महीने तक जबरदस्त प्रचार अभियान चलाने के लिए कम्युनिकेशन सोल्यूशन का कारोबार करने वाली कपंनी पर्सेप्ट आउट ऑफ होम कंपनी के साथ करार किया है।

पर्सेट आउट ऑफ होम ने 8 अक्टूबर से शुरू किए गए इस अभियान के तहत उन लोगों को लक्षित किया है जिनके पास फिलहाल दोपहिया वाहन हैं और जो गाड़ी खरीदने की इच्छा रखते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें