दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी हीरो होंडा ने अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्रो का सीमित संस्करण पेश किया है। 100 सीसी की इस मोटरसाइकिल की कीमत दिल्ली में 46,300 रुपए रखी गई है।
कंपनी ने कहा है कि उसने कॉमनवेल्थ गेम्स के मद्देनजर पैशन प्रो का सीमित संस्करण पेश किया है।
पैशन प्रो राष्ट्रमंडल खेल सीमित संस्करण से पहले कंपनी ने न्यू सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर प्रो पेश की थी।
कंपनी ने पैशन को 2001 में उतारा था और 2003 में इसे नए रूप में पेश किया था। पैशन प्रो को 2008 में पॉवर स्टार्ट और नए इंजन के साथ पेश किया गया था। (भाषा)