देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अक्टूबर माह में 118908 कारें बेची हैं, जो पिछले साल के इसी माह की बिक्री से 39.21 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने 85415 कारें बेची थीं। इससे पहले कंपनी की बिक्री का रिकॉर्ड सितंबर, 2010 के नाम था जब कंपनी ने 108006 कारें बेची थीं।
कंपनी ने इस वित्तवर्ष में पाँचवी बार बिक्री में एक लाख का आँकड़ा पार किया है।
कंपनी ने कहा है कि आलोच्य माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में 107555 कारें बेची हैं, जो पिछले साल के इसी माह से 50.32 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 71551 कारें बेची थीं।
हालाँकि, अक्टूबर में कंपनी का निर्यात 18.11 प्रतिशत घटकर 11353 कारों पर आ गया, जबकि बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 13864 कारें निर्यात की थीं। (भाषा)