देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड हुंडई के ग्रांड आई 10 और होंडा ब्रियो से टक्कर लेने के छोटी कार बाजार में उतारने जा रही है।
PR
मारुति सेलेरियो की इस कार को फरवरी में ऑटो एक्सपो में लांच किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार कार बाजार में बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए और ग्राहकों को लुभाने के लिए इस कार की कीमत भी कम होने की उम्मीद है।
अगले पन्ने पर, क्या कार की सबसे बड़ी खूबी...
ढेर सारे फीचर से लैस इस कार को चलाना भी आसान है। इसमें ऑटोमैटिक गियर लगे हुए हैं। यह मैनुएल और और ऑटो ड्राइव मूड दोनों में कार लांच होगी। कंपनी का दावा है कि यह यह एक लीटर पेट्रोल मे 23.1 किलोमीटर से भी ज्यादा चलेगी। इसे 6 वैरिएंट में उतारे जाने की उम्मीद है। कार की यह सुविधा सिर्फ प्रीमियम सेडान मॉडल्स में ही आती है। कॉम्पेक्ट कार में पहली बार यह सुविधा दी जा रही है।
अगले पन्ने पर, बेहरीन फीचर्स...
इसके अलावा इस कार में अलॉय व्हील्स, ब्लूटूथ कननेक्टिवटी जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी रहेंगे। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ग्रैंड आई 10 और ब्रियो में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन में कीमत करीब 6.04 लाख से 6.19 लाख होती है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है।