रणवीर सिंह ने लांच की नई मारुति सियाज (फोटो)

गुरुवार, 9 अक्टूबर 2014 (11:43 IST)
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मध्यम आकार की सेडान सियाज पेश की। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने लांच किया। इसकी दिल्ली में (एक्स शोरूम) कीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होगी। सियाज के पेट्रोल मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपए से 9.34 लाख रुपए जबकि डीजल मॉडल की कीमत दिल्ली में 8.04 लाख रुपए से 9.8 लाख रुपए के बीच है।
अगले पन्ने पर, माइलेज कितना देती है...
 
सियाज के पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर K-Serie1400 सीसी पेट्रोल इंजिन फिट है और डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर मल्टीजेट 1300 सीसी DDiS इंजिन (फिएट के सहयोग से बना) लगा है। कंपनी का दावा है कि डीजल वेरिएंट एक लीटर में 26.1 किमी का माइलेज देगी। वहीं पेट्रोल इंजन वाली कार 20.73 किमी प्रति लीटर की माइलेज देगी।
अगले पन्ने पर, क्या है कार की यूएसपी...
सियाज़ की डिजाइन सुजुकी ऑथेंटिक कॉंसेप्ट पर बनी है। एग्रेसिव फ्रंट ग्रिल जो मारुति बलीनो की याद दिलाते हैं। सियाज़ का ओवरऑल डायमेंशन अपनी श्रेणी की सभी कारों से कहीं बड़ा है। सियाज़ का साइड लुक काफी तीखा (Edgy) है जो विंड रेसिस्टेंस को कम करता है। शार्प लुक वाली यह कार ईंधन किफायत के लिहाज से काफी बेहतर है और इसके हाई माईलेज के दावे का कुछ हद तक समर्थन करता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें