1.35 करोड़ की ऑडी आर-8 कार लांच

मंगलवार, 18 जनवरी 2011 (18:34 IST)
लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने सोमवार को भारतीय बाजार में वी-10 इंजन से लैस पावरफुल सेडान कार ऑडी आर-8 5.2 एफएसआई पेश की। इसकी कीमत 1.35 करोड़ रुपए है। इससे पहले कंपनी ने 2008 में आर-8 पेश की थी जिसमें वी-8 इंजन लगा है।

नई कार वी-10 इंजन वाली आर-8 का विनिर्माण भारत में किया जा रहा है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस वर्ग में इस वर्ष 25 फीसदी तक की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। फिलहाल इस खंड में उसकी 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

कंपनी के निदेशक (भारतीय बाजार) मिकेल पर्साचे ने बताया कि हम भारतीय बाजार में नई आर-8 पेश करके बहुत खुश हैं। हमें 15 कारों का ऑर्डर अभी मिल चुका है। पिछले साल ऑडी ने भारतीय बाजार में कुल 3,003 कारें बेची थीं जबकि इस साल कंपनी ने 4,500 कारें बेचने का लक्ष्य रखा है।

वर्तमान में ऑडी भारत में ए-4, ऑडी ए-6 और ऑडी ए-8 मॉडल की कारें बेच रही है। इसके अलावा यहाँ के बाजार में क्यू-5 और क्यू-7 एसयूवी भी उपलब्ध हैं।

नए मॉडल : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया इस साल देश में ए-8, ए-7 और ए-6 सिरीज के तीन नए संस्करण लांच करेगी। कंपनी का लक्ष्य घरेलू बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का है।

यहाँ आडी के नए आउटलेट ‘जुबिलेंट मोटर्स’ की शुरुआत के मौके पर ऑडी इंडिया के निदेशक माइकल पर्शके ने कहा कि हम जनवरी के अंत तक या फरवरी की शुरुआत में ए-8 को बड़े व्हीलबेस के साथ लाँच करेंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही हम मई-जून में ए-7 और 2011 की चौथी तिमाही में ए-6 लांच करेंगे। इससे कंपनी को 23.25 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिलेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें