Hyundai Venue Launch : लांच हुई शानदार लुक में नई हुंडई वेन्यू, एडवांस फीचर्स के साथ सेफ्टी का भी ध्यान, कीमत 7.53 लाख रुपए से शुरू
Hyundai Venue Launch : Hyundai Venue के facelift वर्जन को कंपनी ने गुरुवार को लांच कर दिया। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.53 लाख से शुरू होकर 12.57 लाख रुपए हैं। कंपनी नई वेन्यू को पांच वेरिएंट्स - E, S, S+/S(O), SX और SX(O) में पेश किया गया है।
इसके डिजाइन और स्टाइल में कई बदलाव किए गए हैं। इसे अपडेटेड फीचर के साथ और ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है। वेन्यू फेसलिफ्ट की टक्कर न्यू-मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगी। इसकी बिक्री 30 जून शुरू होगी। इसके अलावा इसे किआ सॉनेट, साथ ही टाटा नेक्सन, रेनॉल्ट किगर से भी टक्कर मिलेगी। साथ इसमें महिंद्रा XUV 300, टोयोटा अर्बन क्रूजर और निसान मैग्नाइट भी शामिल हैं।
यानी आप वाइस कमांड से इन फीचर्स को चला सकेंगे। 360 डिग्री कैमरा, नई अपहोलस्ट्री, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी कार में दिए हैं। इसमें ऐपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो की कनेक्टिविटी, एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम और रीयर एसी वेंट भी मिलेंगे।
तीन इंजन विकल्प : नई वेन्यू को तीन इंजन विकल्पों - 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में पेश किया गया है। 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन 6,000rpm पर 118 बीएचपी की पॉवर और 172 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। वहीं 1.2-लीटर Mi पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी की पॉवर और 114 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर CRDi इंजन 99 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है
खास फीचर्स : न्यू फेसलिफ्ट में आगे इलेक्ट्रिकली एड्जस्टेबल सीट्स, ब्लैक व बेज डुअल कलर का इंटीरियर, चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स और एपल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो के साथ बड़ा 8-इंच का एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, HD डिस्प्ले, इन-बिल्ट नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जर, पैडल शिफ्टर्स मौजूद हैं। साथ ही कंपनी इसमें 47 ऐक्सेसरीज ऑप्शन को ऑफर कर रही है।