मुंबई। निसान मोटर इंडिया को हाल में पेश कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट की 5,000 बुकिंग हासिल हुई हैं। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसे अधिकतर बुकिंग कार के टॉप वैरिएंट के लिए मिली है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वाहन के लिए देशभर में 50,000 से ज्यादा लोगों ने पूछताछ की है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि नई निसान मैग्नाइट को भारतीय ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस कार ने 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' (विश्व के लिए भारत में निर्मित) में हमारे विश्वास को बढ़ाया है। (भाषा)