ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन रहा इन कारों का जलवा

ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन गुरुवार को वाहन निर्माता फिएट इंडिया ने अपने तीन नए मॉडल मॉडल पुंटो प्योर, लिनिया 125 ऐस और अर्बन क्रास लांच किए। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने आज अपना नया स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन(एसयूवी) एक्सयूवी एरो प्रदर्शित किया। यह एसयूवी और स्पोर्ट्स कार का मिला-जुला स्वरूप है। इसकी डिजाइनिंग और विनिर्माण पूरी तरह से देश में ही किया गया है। कंपनी ने भारतीय ट्रक बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से अपना नया ट्रक ब्लेजो लांच किया।
 
दिल्ली में पुंटो प्योर के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.49 लाख रुपए है जबकि इसके डीजल संस्करण की कीमत 5.5 लाख रुपए रखी गई है।
 
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केविन फ्लिन ने इसे पेश करते हुए कहा कि भारत में ग्रैंड पुंटो काफी सफल रही है। इटली की डिजायन और डायनेमिक्स को लोगों ने बेहद पसंद किया है। हमें इतालियन मास्टरपीस पुंटो प्योर को भारत में पेश करके बेहद खुशी हो रही है।
 
पुंटो प्योर में क्या है खास...
* यह 5-डोर हैचबैक कार पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी।
* इसका 1.2 लीटर फायर पेट्रोल इंजन 68 पीएस शक्ति तथा 96 न्यूटन-मीटर(एनएम) टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।
* इसमें 1.3 लीटर एडवांस्ड मल्टीजेट डीजल इंजन लगा है जो अधिकतम 76 पीएस शक्ति तथा 197 एनएम टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है।


महिंद्रा के एक्सयूवी एरो की खास बातें...
* इसमें सस्पेंशन के कई मोड़ हैं और मल्टीपल ड्राइव की सुविधा है, जिसके कारण यह रेसिंग, उबड़-खाबड़ रास्तों तथा गलियों के लिए भी उपयुक्त है। 
* पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में यह एम-हॉक इंजन के साथ उपलब्ध होगा ,जिसकी शक्ति 200 हॉर्स पावर होगी। यह छह सेकंड में शून्य से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है।
* कंपनी के ऑटोमोटिव इकाई के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण शाह ने बताया कि लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इसकी लांचिंग का समय तय किया जाएगा।
* इसके अलावा कंपनी ने ई2ओ स्पोर्ट्स कार भी लांच की जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है। यह एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर चलती है और चार सेकंड में शून्य से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के ट्रक ब्लेजो की यह है विशेषता...
* यह ट्रक किसी भी तरह की सड़क पर बेहतरीन प्रदर्शन देने में सक्षम है। 
* देश में मौजूद अब तक के ट्रकों में सबसे ईंधन किफायती है। 
* यदि यह ट्रक किसी भी जगह खराब हो जाती है तो कंपनी 48 घंटे के भीतर उसे ठीक करने की भी गारंटी देती है।
* यदि वह ऐसा नहीं कर पाई तो प्रति घंटे 1000 रुपए का हर्जाना ग्राहक को देगी। इस ट्रक की भारवहन क्षमता 25 से 49 टन के बीच है।
* यह ट्रक बीएस4 मानकों के अनुरूप है।

हीरो मोटरसाइकिल ने लांच की नई स्प्लेंडर आई स्मार्ट। अगले महीने बाजार में आएगी। कंपनी ने अपनी नई थीम ग्रीनोवेशन में इसके इंजिन को अत्यंत उच्च मानको पर बनाया है। यह फिल एट एंड फॉरगेट ईट के मन्त्र पर आधारित है। इसका माइलेज भी आधिक होगा। इसके अलावा हहिरो ने इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लांच किया।
फोटो गैलरी

वेबदुनिया पर पढ़ें