ऑटो एक्सपो 2018 : अब भारत में भी मिलेंगी बीएमडब्ल्यू की ये धमाकेदार बाइक्स

Webdunia
गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (15:51 IST)
नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने 2018 ऑटो एक्सपो में दो नई टूरर मोटरसाइकल, एफ 750 जीएस और एफ 850 जीएस का अनावरण किया। बीएमडब्ल्यू मोटरराड भारत में अपनी इन दोनों मोटरसाइकलों का निर्माण  अपनी चेन्नई स्थित फैक्टरी में करेगा। 


एफ750 जीएस की कीमत 12.2 लाख रुपए और एफ 850 जीएस की कीमत 13.7 लाख रुपए रखी गई। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू की दो बाइक्स भी लांच की गईं। बीएमडब्लू ने अपनी बाइक मोटररैड जी एस 310, बीएमडब्लू एफ 750 जीएस, बीएमडब्लू एफ 850 जीएस और 310 आर एक्सेल भी पेश की। 
राइडर्स डिलाइट के नाम से पहचाने जाने वाली बीएमडब्ल्यू बाइक्स का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। हालांकि इसके पहले भी ये बाइक्स भारत ने उपलब्ध थीं, लेकिन इन्हे इम्पोर्ट करना पड़ता था।  2018 के मध्य से यह ग्राहकों को उपलब्ध होगी और इनकी बुकिंग भी आरम्भ हो गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख