नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहे 13वें ऑटो एक्सपो में वाहन निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, होंडा कार्स, टोयोटा, रेनॉ, निसान, फोर्ड, ऑडी, फॉक्सवैगन, मर्सिडीज बेंज, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकल और टीवीएस के वाहनों की धूम रहेगी।
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स हैचबैक कार जीका को पेट्रोल और डीजल संस्करण में पेश करेगी। डीजल वेरिएंट में 1.05 लीटर रेवोटॉर्क तीन सिलेंडर इंजन और पेट्रोल संस्करण में 1.2 लीटर रेवाट्रॉन तीन सिलेंडर इंजन है। इनमें डुअल एयरबैग, एबीएस और आठ स्पीकर वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम है। होंडा कार्स की सात सीटों वाले एसयूवी वीआरवी का भी जलवा रहेगा।