मारुति की विटारा ब्रिजा, ह्युंडई की टुंसा और आई 30, जनरल मोटर्स के शेव्रले एसेंटिया और बीट एक्टिव सहित कई मॉडलों के शोकेस के साथ ऑटो एक्सपो 2016 का बेहतरीन आगाज हुआ। शेव्रले ने अपनी मल्टीपरपज व्हीकल 'स्पिन' लांच की, जिसकी प्रतिस्पर्धा मारुति अर्टिगा और रेनो की लॉजी से होगी। इनकी कीमत भी लगभग समान ही है। इसके अलावा पहले दिन होंडा और यामाहा ने अपने नए स्कूटर पेश किए।
80 से ज्यादा मॉडल होंगे पेश : तेरहवें ऑटो एक्सपो में 80 से अधिक नए मॉडल पेश किए जाएंगे। इस एक्सपो में वाहन निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, होंडा कार्स, टोयोटा, रेनो, निसान, फोर्ड, ऑडी, फॉक्सवैगन, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और टीवीएस सहित कुल 1500 ऑटोमोबाइल कंपनियां भाग ले रही हैं। इनमें से 900 कंपनियां भारतीय हैं और 600 कंपनियां विदेशी हैं।