- विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 13वें ऑटो एक्सपो में गुरुवार को भारी भीड़ दिखाई दे रही है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार से एक्सपो सभी दर्शकों के लिए खुल जाएगा, लेकिन बहुत से लोग आज ही अपने परिवार सहित एक्सपो देखने उमड़ पड़े।
एक्सपो से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आयोजकों और व्यवस्थापकों ने अपने परिजनों और परिचितों को भारत के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में नए-नए वाहन और तकनीक देखने बुला लिया। कुल मिलाकर 20 हजार से भी अधिक लोग आज यहां पहुंचे हैं।