कंपनी के मुताबिक डोमिनर अब तक सबसे बड़ी व सर्वश्रेष्ठ बाइक है। इसके साथ ही कंपनी 1-2 लाख रुपए की कीमत रेंज वाले उत्पादों की श्रेणी में उतर रही है। इसमें एक कंपनी (रायल इनफील्ड) की 80 प्रतिशत से अधिक बाजार भागीदारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 12-18 महीने में डोमिनर एक अरब डॉलर मूल्य का ब्रांड बन जाएगा
पॉवरफुल इंजन : डोमिनर 400 में 373.2 सीसी सिंगिल सिलेंडर इंजन लगा होगा जो 35 बीएचपी का पावर देगा। यह इंजन 800 आरपीएम पर 34.5 बीएचपी पावर और 8500 आरपीएम पर 35 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। डॉमिनर 400 में स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक का वजन 182 किलो है और महज 8.32 सेकंड में ही यह बाइक 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 148 किमी प्रति घंटा है और डुअल चैनल एबीएस बाइक को सेफ बनाता है।
बाइक में एलईडी हैडलैंप क्लस्टर, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल, फ्यूल टैंक पर ऑक्सीलरी डिस्प्ले, विशेष किस्म के टायर और आसानी ने पहचानी जा सकने वाली टेल लाइट दी गई है। बाइक का मास्क यूएसडी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क को बदलकर कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक यूनिट में बदल दिया गया है। ऐसे में यह बाइक रॉयल एन्फील्ड, हिमालयन, केटीएम ड्यूक 390 को टक्कर देगी। लंबी जर्नी को और भी कम्फर्टेबल बनाने के लिए इस बाइक की सीट और हैंडल को बदलाव किए गए हैं। कहा जा रहा है कि डोमिनार एक स्पैनिश शब्द है जिसका अर्थ है 'बेहद शक्तिशाली'।