बाइक खरीदने जा रहे हैं तो काम की खबर, Bajaj का नया ऑफर, 5 साल का फ्री इंश्योरेंस और वॉरंटी और मिलेंगे ये फायदे

सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (10:28 IST)
त्योहारों को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही हैं। बजाज ने भी ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। बजाज अपनी बाइक्स पर कैश डिस्काउंट और फ्री इंश्योरेंस जैसे ऑफर्स ग्राहकों को दे रही है। बजाज ने '5-5-5' नाम से एक नया ऑफर ग्राहकों को दिया है। अपनी सेल को बढ़ाने के लिए बजाज ने यह खास ऑफर पेश किया है।
 
 
इस ऑफर के तहत ग्राहक 5 फ्री सर्विसेज, 5 साल का इंश्योरेंस और प्लैटिना, डिस्कवर और वी रेंज के मोटरसाइकल्स में 5 साल की वारंटी दी जाएगी। बजाज का यह ऑफर 5 अक्टूबर से शुरू हो चुका है।
 
 
इसके अतिरिक्त ग्राहक Pulsar रेंज में 9,800 रुपए, V रेंज में 5,200 रुपए, Bajaj Discover में 4,800 रुपए और Bajaj Platina में 4,100 रुपए की बचत कर पाएंगे।
 
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Pulsar रेंज के लिए 5 साल की इंश्योरेंस स्कीम केवल महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल और असम में ही मान्य होगी, वहीं अन्य राज्यों में इंश्योरेंस स्कीम का लाभ केवल चुनिंदा पल्सर मॉडलों पर दिया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी