कंपनी ने 7 सीरीज का प्लग- इन- हाइब्रिड संस्करण भी पेश किया है। इसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपए (पेट्रोल) और 2.42 करोड़ रुपये (डीजल) है। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा कि एक्स -7 के डीजल संस्करण का उत्पादन स्थानीय स्तर पर चेन्नई संयंत्र में किया जाएगा जबकि पेट्रोल संस्करण पूर्ण निर्मित इकाइयां (सीबीयू) होंगी।