अब ऑनलाइन बुक करें यह नई कार...

मंगलवार, 19 जनवरी 2016 (13:17 IST)
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई कार KUV100 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने कार को ऑनलाइन बेचने के लिए ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। अधिकारियों ने बताया कि 18 जनवरी की मध्यरात्रि से फ्लिपकार्ट पर इस कार की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। 
 
फ्लिपकार्ट बिजनेस के उपाध्यक्ष अनिल गोतेती ने कहा कि 'फ्लिपकार्ट ने पहली बार ऑटोमोबाइल कैटेगरी को शामिल किया है। इस करार के बाद ग्राहक KUV100 की ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।'
फ्लिपकार्ट और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जारी की गई संयुक्त विज्ञप्ति के जरिए आश्वस्त किया है कि एक महीने के अंदर ही कार को डिलीवर कर दिया जाएगा।
 
गौरतलब है कि महिंद्रा ने 'कूल' माइक्रो एसयूवी 'केयूवी-100' को लॉन्च किया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4.42 लाख रुपए और डीजल वेरिएंट की कीमत 5.22 लाख रुपए (एक्स शोरूम पुणे) से शुरू होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें