2040 से नहीं बनाएंगी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियां, मर्सिडीज-फोर्ड समेत इन कंपनियों ने लिया फैसला

बुधवार, 10 नवंबर 2021 (23:36 IST)
ग्लासगो। कुछ देशों और कंपनियों के समूह ने 2040 तक उत्सर्जन मुक्त कारों के लक्ष्य को हासिल करने की योजना की घोषणा की है।

ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन से इतर बुधवार को यह घोषणा की गई। कनाडा, चिली, डेनमार्क, भारत, न्यूजीलैंड, पोलैंड, स्वीडन, तुर्की और ब्रिटेन आदि देशों ने इसका समर्थन किया।
फोर्ड, जनरल मोटर्स, मर्सिडीज बेंज और वोल्वो कंपनियों और अमेरिका के कई राज्यों तथा शहरों ने भी इस योजना पर हस्ताक्षर किये। वोल्वो जैसी कुछ कंपनियां पहले ही कंबस्चन इंजनों को चरणबद्ध तरीके से उपयोग से बाहर करने के लक्ष्य तय कर चुकी हैं।
 
कुछ देश इसी तरह के इंजन से चलने वाले ट्रकों और बसों के उपयोग को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने का संकल्प ले रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी