ऑटो ड्राइव कार का एक्सीडेंट, 4 साल तक चला केस, मिला 2100 करोड़ का मुआवजा, टेस्ला ने कहा- ड्राइवर फोन चलाने में बिजी था
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का ऑटो ड्राइव कार के एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। कोर्ट ने इस मामलें में कंपनी को 243 मिलियन डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपए) का मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। करीब 4 साल तक यह मामला चला। कंपनी ने कोर्ट में तर्क दिया कि ड्राइवर फोन चलाने में बिजी था।
टेस्ला ने मियामी की फेडरल कोर्ट में ज्यूरी के सामने ड्राइवर को हादसे के लिए जिम्मेदार बनाने के लिए खूब प्रयास किए, लेकिन पीड़ितों के वकील ऑटोपायलट सिस्टम की खराबी पर अड़े रहे। अंत में टेस्ला ने गाड़ी में खराबी की बात मानी, लेकिन सबूत छुपाने के आरोप खारिज कर दिया। Edited by : Sudhir Sharma