घट रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, कारें हो रही हैं महंगी, जानिए क्यों

एक तरफ तो लगातार पेट्रोल व डीजल सस्ता हो रहा है लेकिन कार उद्योग मुनाफा बढ़ाने के लिए कारों के दाम बढ़ाने वाला है। खबर है कि कार कंपनियां नए साल की शुरुआत कारों के दाम बढ़ाकर करने जा रही हैं। इस मुद्दे पर कार निर्माता कंपनियों का कहना है कि घटती बिक्री से बढ़ रही लागत और डॉलर की मजबूती की वजह से उन्हें कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं।

हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को वाहनों की कीमतों में 5,000 रुपए से 25,000 रुपए की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। हुंडई के मुताबिक बाजार की विपरीत स्थिति के बावजूद कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं। कंपनी को यह फैसला कच्चे माल की लागत बढ़ने, रुपए में कमजोरी और बिक्री की लागत चढ़ने की वजह से लेना पड़ रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि वह ग्राहकों पर बहुत थोड़ा बोझ डाल रही है, ज्यादा हिस्सा खुद वहन कर रही है।

फॉक्सवैगन, फोर्ड जैसी कार कंपनियां आने वाले साल में अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि करने पर विचाररत हैं। भारतीय कार निर्माता कंपनियां टाटा मोटर्स और महिंद्रा भी कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। अब यह लगभग तय है कि नए वर्ष में कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को अपनी पसंदीदा कार के लिए अब अधिक मूल्य चुकाने को तैयार रहना पड़ेगा।

मारुति सुजुकी ने भी कहा है कि वह तमाम कार मॉडलों की कीमतों में दो से चार प्रतिशत बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। यह वृद्धि अगले वर्ष यानी जनवरी, 2015 से लागू की जाएगी। जनरल मोटर्स 20 हजार रुपए की बढ़ोतरी अगले महीने से करने जा रही है। उल्लेखनीय है कि लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने पिछले महीने ही अपनी तमाम मॉडलों की कीमतों को पांच फीसद बढ़ाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें