बैटरी का ध्यान रखना जरूरी : बारिश का सीजन शुरू होते ही बैटरी की स्थिति और उसकी ग्रैविटी जरूर जांच लें। बैटरी की स्थिति अच्छी नहीं है और आप बारिश में कहीं फंस गए तो गाड़ी आगे ले जाने में भारी समस्या हो सकती है। बारिशों में बैटरी के टर्मिनलों के ऊपर सफेद-सा डीकम्पोजिंग मटीरियल उभर आता है। इससे स्टार्टिंग की समस्या हो सकती है। किसी भी कारण से बैटरी में स्टार्टिंग की समस्या है तो बदलवा लें या फिर किसी मैकेनिक को दिखाएं।