Citroen की भारतीय कार बाजार में धमाकेदार इंट्री, जल्द लांच होगी C5 Aircross

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (16:39 IST)
फ्रेंच कंपनी Citroen ने भारतीय कार बाजार में इंट्री करने वाली है। कंपनी ने अपनी एसयूवी C5 Aircross का डिस्प्ले कर दिया है। हालांकि कार को आधिकारिक तौर पर मार्च में लांच किया जाएगा।

कार की कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 30 लाख रुपए तक हो सकती है।
ALSO READ: Maruti Suzuki, Tata Motors, Hyundai की बिक्री बढ़ी, M&M को मिली निराशा
कार एक फुली लोडेड सिंगल वेरियंट में इंट्री करेगी। कार में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 180bhp की टॉप पावर जेनेरेट करता है। 
 
कार में 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है। भारतीय कार बाजार में  C5 Aircross का मुकाबला  Hyundai Tucson और Jeep Compass से होगा।
 
Citroen C5 Aircross SUV का पिछले वर्ष तमिलनाडु के तिरुवल्लूर स्थित प्लांट में प्रोडक्शन शुरू हुआ था। सिट्रोएन ने अपनी पहली एसयूवी को भारत के 10 प्रमुख शहरों में बेचने की योजना बनाई है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी