देश में 2022-2023 के बीच वाहनों की चोरी में दो गुनी बढ़ोतरी हुई है। इस बार भी वाहनों की सबसे ज्यादा चोरी दिल्ली में हुई है। यात्री वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कारें सबसे अधिक चोरी हो रही हैं और देश में चोरी हुयी कारों में से इनकी हिस्सेदारी 47 प्रतिशत है।
दिल्ली के बाद चेन्नई और बेंगलुरु का नंबर आता है। इन दो शहरों में 2022 और 2023 में चोरी में क्रमश: 5 प्रतिशत से लेकर 10.5 प्रतिशत और 9 प्रतिशत से लेकर 10.2 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। इसके साथ ही हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता देश में वाहनों की सबसे कम चोरी वाले शहर बनकर उभरे हैं।
एको ने अपनी थेफ्ट रिपोर्ट थेफ्ट एण्ड द सिटी 2024 का दूसरा संस्करण जारी किया है। रिपोर्ट का पहला संस्करण 2022 में जारी किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के दूसरे शहरों की तुलना में वाहनों की चोरी में दिल्ली की कुल हिस्सेदारी 2022 के 56 प्रतिशत से कम होकर 2023 में 37 प्रतिशत पर आ गई।
भजनपुरा और उत्तम नगर 2022 से ही सबसे ज्यादा चोरी वाले इलाके बने हुए हैं जबकि रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के उत्तरी द्वोत्र में तीन नए इलाके - शाहदरा, पटपड़गंज और बदरपुर, चोरी की सबसे अधिक संभावना वाले इलाके बनकर उभरे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार चोरी हुई कारों में से 47 प्रतिशत मारुति सुजुकी थी। कंपनी की कुछ कारें सबसे ज्यादा मांग में हैं जिसके कारण इनकी डिलीवरी का समय ज्यादा है तथा इनकी चोरी की संभावना सबसे अधिक है। इस तरह लोकप्रिय हैचबैक कार मारुति वैगन आर और मारुति स्विफ्ट दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा चोरी हुई हैं। इनके बाद हुंडई क्रेटा, हुंडई ग्रैण्ड आई 10 और मारुति स्विफ्ट डिज़ायर का चोरी के मामले में क्रमश: तीसरा, चौथा और 5वां नंबर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चोरों की कुशलता हमारी जानकारी से बढ़कर है। कारों की टेक्नोलॉजी जितनी उन्नत है, चोर भी उतने ही चालाक हैं। नए जमाने की कारों में सुरक्षा के लिए उन्नत खूबियां होती हैं, जैसे कि कीलेस एंट्री, जो विंडशील्ड्स पर लगे बारकोड्स से चलती है। चोर इन बारकोड्स को स्कैन कर लेते हैं और इसको साझा करते हैं ताकि कारों को दूर से ही खोला जा सके।
इसमें कहा गया है कि 2023 बाइक की चोरी का साल रहा। कारों की तुलना में भारत में बाइक की चोरी 9.25 गुना बढ़ी है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर सबसे ज्यादा चोरी भी हुई है। इसके बाद होंडा एक्टिवा का नंबर रहा। 2023 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 चोरों को सबसे ज्यादा पसंद रही। चोरों की लिस्ट में नए नाम होंडा डियो और हीरो पैशन के रहे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर को भारत में वाहन चोरी की राजधानी बनाने वाले कई कारण हैं। लेकिन सबसे बड़ा कारण है भवनों और कॉलोनियों में पार्किंग की जगह न होना।
ऐसे में वाहनों को सड़क पर पार्क किया जाता है। इसमें कहा गया है कि वाहन चोरी के मामले में, ग्राहकों को तुरंत पुलिस और बीमा कंपनी को सूचित करना चाहिये। वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि के साथ एफआईआर की प्रति बीमा कंपनी को देने की जरूरत होती है। हो सकता है कि ग्राहक को कार की असली चाबियाँ भी देनी पड़ें।
इस रिपोर्ट पर एको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (नियामकीय मंजूरी के अधीन) अनिमेष दास ने कहा, “ वाहनों के मालिक बढ़ने के साथ उनकी चोरी के मामले भी बढ़ रहे हैं। व्हीकल थेफ्ट रिपोर्ट का हमारा दूसरा संस्करण 2023 में हुए 2000 दावों की जानकारी लेकर इस मुद्दे पर एक नजरिया देता है।
कारणों को समझने और उन्हें बताने के साथ हम लोगों को जानकारी से सशक्त करना चाहते हैं। साथ ही उन्हें सही बीमा पॉलिसी लेने के महत्व पर जागरूक करना चाहते हैं। इस तरह, लोग आकस्मिक स्थितियों में सुरक्षित रह सकते हैं। एजेंसियां