वैगनआर पर बड़ी बचत : मध्यमवर्गीय वर्ग की सबसे पंसदीदा कार वैगनआर है और इस कार पर आप पूरे 57 हजार रुपए तक बचा सकते। जबकि 3 हजार रुपए तक की अतिरिक्त विशेष छूट कॉर्पोरेट और सरकारी कर्मरचारियों के लिए है। वैगनआर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.80 लाख से लेकर 5.36 लाख रुपए के बीच है। इन सबके अलावा कंपनी स्विफ्ट पर 38 हजार रुपए, ईको पर 33 हजार रुपए, Ertiga पर 23 हजार रुपए और ओमनी पर 28 हजार रुपए का डिस्काउंट है जबकि इतना 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस के रूप में भी दिया जा रहा है।
ऑल्टो पर 43 हजार रुपए तक का फायदा : मारुति सुजुकी अपनी छोटी कार ऑल्टो 800 पर 43 हजार रुपए तक का फायदा दे रही है। ऑल्टो 800 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 2.80 लाख रुपएसे लेकर 3.35 लाख रुपए के बीच है जबकि ऑल्टो K10 की खरीद पर आप पूरे 40 हजार रुपए तक बचा सकते हैं। ऑल्टो K10 की कीमत 3.30 लाख से लेकर 4.16 लाख रुपए के बीच है। इतना ही नहीं 3 हजार रुपए तक की अतिरिक्त विशेष छूट कॉर्पोरेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए है।
अगले पन्ने पर, सेलेरियो पर भी मिल रहा है डिस्काउंट...