हुंदै एलीट आई-20 की बिक्री डेढ़ लाख कारों के पार

बुधवार, 25 नवंबर 2015 (19:14 IST)
नई दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसके सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक एलीट आई-20 की बिक्री घरेलू बाजार में डेढ़ लाख कारों का स्तर पार कर गई है।
कंपनी ने मार्च 2014 में यह मॉडल पेश किया था और भारतीय वाहन बाजार में प्रीमियम कॉम्पैक्ट खंड  में इसकी बाजार हिस्सेदारी 66 प्रतिशत है।
 
हुंदै मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि एलीट  आई-20 के लिए ग्राहकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम अभिभूत हैं। कंपनी ने एलीट आई-20 की 1,50,000 से अधिक कारें बेचने का कीर्तिमान बनाया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें