इसी तरह फोर्ड एस्पायर के डीजल संस्करण के दाम भी 25000 से लेकर 91,000 रुपए तक घटाए गए हैं। इस कार के दाम अब 6937 लाख रुपए से लेकर 7.89 लाख रुपए तक होंगे। इसी तरह कंपनी की हैचबेक फिगो की कीमत दिल्ली शोरूम में 4.54 लाख से 6.29 लाख रुपए पेट्रोल संस्करण होगी। इसकी कीमत में 29,000 रपए से 30,000 रुपए तक की कटौती हुई है।