ऐसे में नए नियम उनके लिए लाभदायक होंगे। ये नियम विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मई में जारी एक आग्रह के मुताबिक भी हैं। इसमें शहरी क्षेत्रों में सख्त गति सीमा की अपील की गई थी। सोमवार तक पेरिस की लगभग 60 प्रतिशत सड़कों पर 30 किमी प्रति घंटे की सीमा थी। अब यह मुख्य रिंग रोड और राजमार्गों को छोड़कर हर जगह लागू होता होगा। (एजेंसियां)