नई दिल्ली। बीस साल पहले इंडिका कार को लेकर जिनीवा मोटर शो में जाने वाली टाटा मोटर्स इस साल इसमें एक स्पोर्ट्स कार पेश करेगी, जो उसकी भविष्य की योजनाओं की झांकी होगी। कंपनी ने पहली बार 1998 में इंडिका कार जिनीवा में पेश की थी। फिर 2008 में वह अपनी नैनो कार को लेकर भी इस शो में गई थी।