यह हीरो की सबसे सस्ती बाइक बताई जा रही है। 2018 में Hero HF Dawn इस बार स्पोर्टियर स्टाइल के साथ वापसी की है। बाइक के इंजन को पूरी तरह ब्लैक किया गया है और क्रोम को बाइक से लगभग खत्म कर दिया गया है। यहां तक की साइलेंसर के ऊपर की क्रोम प्लेट को भी ब्लैक किया गया है। इसके अलावा इस बार मोटरसाइकल पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं, जिससे यह स्पोर्टी लुक में दिखाई दे रही है।
फीचर्स की बात करें इसमें पहले जैसा ही शॉकर सिस्टम दिया गया है। वहीं इसके रियर में स्प्रिंग के साथ शौकर सिस्टम दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। बाइक के फ्रंट में 130mm का ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसके रियर में 110mm का ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है। बाइक ऑटोमेटिक हैडलैंप फीचर के साथ आई है। इस फीचर को भारत में अप्रैल 2017 से जरूरी कर दिया गया है।
कीमत भी है कम : इस बाइक को भुवनेश्वर में 37,400 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे अभी केवल ओडिशा में ही खरीदा जा सकता है। हीरो की यह बाइक भारत में कंपनी की एक एंट्री लेवल बाइक है। इसका सीधा मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद बजाज की CT 100B और टीवीएस स्पोर्ट से होगा। कंपनी को उम्मीद है कि स्पोर्टी लुक होने से यह मोटरसाइकल एक बार फिर ग्राहकों की पसंद बनेगी।