भारतीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए वैगन-आर बेस्ट सैलिंग कार रही है। इस कार को हैचबैक में कड़ी प्रतियोगिता करनी पड़ी है। अब इंडो-जापानी ऑटोमेकर इस मॉडल पर आधारित Maruti Suzuki Wagon R MPV लांच करने के लिए तैयार है। भारतीय परिवारों की सुविधा को देखते हुए मारुति 7 सीटर वैगन आर लांच कर सकती है। कंपनी इसे कॉम्पैक्ट मल्टी पपर्स व्हीकल (एमपीवी) सेगमेंट के अंतर्गत उतारेगी।
मारुति के इस मॉडल में स्पोर्टी रूफ भी दी जा सकती है। इसकी ऊंचाई भी बढ़ाई जा सकती है। मारुति की नई कॉम्पैक्ट एमपीवी में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लांच हो सकती है। इसका डीजल मॉडल भी लाया जा सकता है। हालांकि इस मॉडल के लिए इस्तेमाल होने वाले इंजन की पुष्ट जानकारी नहीं है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 4.55 लाख रुपए से 6.2 लाख (एक्स शो रूम दिल्ली) हो सकती है। वैसे भी मारुति अपने व्हीकल को आम भारतीय को ध्यान में रखते हुए तैयार करती है।
कार में मैनुअल गियर बॉक्स और एजीएस भी हो सकता है। कार का पॉवर और टार्क आउटपुट भी उच्चतम होगा जिससे यह कार भारतीय सड़कों पर बेहतरीन माइलेज प्रदान करेगी। बाजार के रुझानों के अनुसार एमपीवी सेगमेंट में तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। ऐसे में यह सेगमेंट इतना अहम है कि इसे दरकिनार नहीं किया जा सकता है। मोटे तौर पर मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले दो वर्षों में एमपीवी सेगमेंट की ग्रोथ 18 प्रतिशत से अधिक रही।