नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लि. ने अगले महीने यानी अप्रैल से अपनी कारों के दाम 10,000 रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की है। ढुलाई शुल्क बढ़ने और ऊंची उत्पादन लागत की वजह से कंपनी यह कदम उठा रही है। कंपनी ने बयान में कहा कि हाल में पेश होंडा डब्ल्यूआर-वी की कीमतों में हालांकि बदलाव नहीं होगा।
कंपनी के वाहनों में होंडा ब्रियो, होंडा जैज, होंडा अमेज, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा सिटी, होंडा बीआर-वी, होंडा सीआर-वी और होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड शामिल हैं। इन मॉडलों की दिल्ली शोरूम में कीमत 4.67 लाख से 37 लाख रुपए है। (भाषा)