बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हुई Honda सीबी हॉरनेट 160आर

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015 (16:38 IST)
होंडा ने सीबी हॉरनेट 160आर को लांच कर दिया है। कंपनी ने सीबी हॉरनेट 160आर में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम भी ऑप्शनल जोड़ा गया है।

युवाओं को ध्यान में रखते हुए बाइक का लुक प्रीमियम और स्पोर्टी दिया गया है। बाइक को होंडा ने अपनी ही सीएक्स-01 की तर्ज पर डिजाइन किया है। 
NEXT PAGE :  बाइक्स के दमदार फीचर्स...  
 


होंडा ने इसमें होंडा सीबी यूनीर्कोन 160 का ही इंजन का प्रयोग किया है। हॉरनेट 160आर में 163 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फोर स्ट्रोक इंजन लगा है जो 14.5 बीएचपी की ताकत और 14.61 एनएम का टॉर्क देता है। बाइक में 5-गीयर बॉक्स लगाया गया है। 
NEXT PAGE :  एप से मात्र 5000 रुपए में करें...
 
होंडा ने बाइक की बुकिंग के लिए एक नया मोबाइल एप लांच किया है, जिससे बाइक को मात्र 5000 रुपए में ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इस नई बाइक में होंडा ने नई तकनीक एचईटी यानी होंडा इको टेक्नोलॉजी का  प्रयोग किया गया है। इस नई तकनीक से बाइक की माइलेज को और बेहतर बनाया जा सकता है। 
NEXT PAGE :  ये है बाइक की कीमत...
 
 
बाइक में एक नई बैटरी भी लगाई गई है जो मेंटेनेंस फ्री होगी। होंडा की इस बाइक का मुकाबला सुजुकी जिक्सर, यामाहा एफजी-एफआई सीरीज, बजाज पल्सर एएस 150 और टीवीएस अपाचे 160 आर से होगा। कंपनी ने सीबी हॉरनेट 160आर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 79,900 रुपए रखी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें