रोजाना गाड़ी के लिए यह बेहतर गाड़ी हो सकती है। इसमें मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, ज्यादा लेगरूम, ज्यादा अंडर सीट स्टोरेज, और ज्यादा वजन कैरी करने की क्षमता है। कंपनी का मानना है कि यह एक यूनिसेक्स मॉडल है और इसे राइड और हैंडल करना आसान होगा। इसमें 14 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है ताकि ज्यादा सामान कैरी किया जा सके। नया CLIQ होंडा के टापुकारा प्लान में ही बनेगा।
कैसा होगा इंजन : नए CLIQ में 110cc का इंजन लगा है जो 8 बीएचपी की पॉवर और 8.94 एनएम का टॉर्क देता है। कंपनी के अनुसार इसमें बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस मिलेगी। बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम की भी सुविधा दी है। कंपनी के अनुसार Cliq 60 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगा। कंपनी इस स्कूटर को भारत के अन्य शहरों में भी लांच करेगी।