होंडा लांच करेगी हैंड्‍स फ्री कार

गुरुवार, 11 सितम्बर 2014 (12:55 IST)
ड्रेटॉयट। होंडा जल्द ही हैंड्‍स फ्री कार लांच करने जा रही है। यानी अब कार को चलाने के लिए हाथों की जरूरत नहीं होगी। बस इसमें रास्ता फीड करना होगा और कार अपने आप सड़क पर दौड़ेगी।

गूगल ने ‍भी बिना स्टेयरिंग की कार ईजाद की है, जिसको चलाने के लिए किसी ड्राइवर की आवश्यकता नहीं होगी। होंडा की इस कार से फ्री वे ड्राइविंग कर सकते हैं। इस कार का नाम कूरा आरएलएक्स है।
अगले पन्ने पर, कब आएगी कार, क्या रहेंगे कार के फीचर्स...

ड्रेटॉयट। होंडा जल्द ही हैंड्‍स फ्री कार लांच करने जा रही है। यानी अब कार को चलाने के लिए हाथों की जरूरत नहीं होगी। बस इसमें रास्ता फीड करना होगा और कार अपने आप सड़क पर दौड़ेगी। गूगल ने ‍भी बिना स्टेयरिंग की कार ईजाद की है, जिसको चलाने के लिए किसी ड्राइवर की आवश्यकता नहीं होगी। होंडा की इस कार से फ्री वे ड्राइविंग कर सकते हैं। इस कार का नाम कूरा आरएलएक्स है।

वेबदुनिया पर पढ़ें