होंडा ने लांच की 110 सीसी की बाइक लिवो, कीमत 55489 रुपए

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने शुक्रवार को 110 सीसी की मोटरसाइकल लिवो पेश की जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 55,489 रुपए है।
इस समय कंपनी 110 सीसी खंड में ड्रीम सीरीज के 3 मॉडलों की बिक्री करती है जिसमें ड्रीम युग भी शामिल है। कंपनी के अध्यक्ष व सीईओ केइता मुरामात्सू ने यहां बताया कि लिवो भारत के लिए नए एवं उत्साहवर्धक मोटरसाइकल मॉडलों की उस श्रृंखला का हिस्सा है जिसे कंपनी ने आक्रामक ढंग से पेश करने की तैयारी की है।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल भारत में 15 नए वाहन पेश करने का अपना वादा पूरा करेगी। कंपनी ने 110 सीसी के लिवो के साथ विद्यार्थियों, कार्यकारियों व युवा उद्यमियों को आकर्षित करने की योजना  बनाई है। यह मोटरसाइकल दो संस्करणों में 52,989 रुपए और 55,489 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगी।  (भाषा)  

(Photo Courtesy : honda2wheelersindia.com) 
 
अगले पन्ने पर,  ये फीचर्स जीतेंगे आपका दिल... 

होंडा लिवो में 110सीसी का एयर-कूल्ड इंजन लगा हुआ है। यही इंजन सीबी ट्विस्टर में भी लगा था। इस बाइक को होंडा की सीबी ट्विस्टर के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। ट्विस्टर कंपनी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी। 
बाइक में 4-स्पीड ट्रांसमिशन है और इसका इंजन 8.25BHP की ताकत और 8.63NM टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इस मोटरसाइकल में होंडा ईको टेक (HET) माइलेज-इनहैंसिंग टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग हुआ है, जिससे बाइक के इंजन को काफी सुविधा होती है। 
 
अगले पन्ने पर, बाइक सबसे बड़ी खूबी...

बाइक के निर्माण में स्टील ट्यूब्युलर डायमंड चेसिस का प्रयोग हुआ है जो कि ड्रीम से लिया गया है। इस बाइक सबसे बड़ी खूबी है कि एक एंट्री लेवल कम्यूटर बाइक होते हुए भी लिवो की डिजाइन काफी स्पोर्टी है।
बाइक में क्रोम हीट शील्ड, रेड सस्पेंशन स्प्रिंग्स, अलॉय वील्स, स्मॉल एग्जॉस्ट मफलर और ब्रेक लाइट का इस्तेमाल हुआ है। इस बाइक में सिंगल ऐंग्युलर हेड-लैम्प यूनिट लगा हुआ है। 
 
बाइक के कंसोल ड्रीम सीरीज से प्रेरित हैं और ऐनालॉग फॉर्मेट में हैं। कंसोल्स में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज शामिल हैं। होंडा लिवो एथलेटिक ब्लू मेटालिक, पर्ल अमेजिंग वाइट, सनसेट ब्राउन मेटालिक, ब्लैक में उपलब्ध है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें