Hyundai Alcazar के नाम से लांच हो सकती है 7 सीटर Creta, ये होंगे फीचर्स

Webdunia
रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (18:37 IST)
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की एसयूवी सेगमेंट में एक खास जगह है। इसे लेकर नई खबर सामने आ रही है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड हुंडई क्रेटा के 7 सीटर वेरिएंट को भारत में नए नाम और अवतार में लॉन्च कर सकती है।
 
7 सीटर वेरिएंट क्रेटा का भारत में नया नाम Hyundai Alcazar हो सकता है। Hyundai Alcazar की सीधी टक्कर इस सेगमेंट की एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से होगी। इसके लुक, डिजाइन और फीचर्स में कई बदलाव दिखेंगे। 
 
SUV कार को 2021 में मई-जून के महीने में लांच कर सकती है। खबरों के अनुसार इसकी कीमत भी मौजूदा क्रेटा से कम से कम 1 लाख रुपए ज्यादा हो सकती है। 
 
Hyundai Alcazar के इंजन की बात करें तो कंपनी इसे दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। पहला 1.5 लीटर डीजल इंजन और दूसरा 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है, जहां डीजल इंजन 115PS पावर जेनरेट करेगा, वहीं पेट्रोल इंजन 140PS पावर जेनरेट करेगा। इस एसयूवी के फ्रंट लुक में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, वहीं रियर के स्टाइल में कुछ बदलाव किया जा सकता है।
 
बड़ी कार में भी 10.25 इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर ड्राइवर सीट और एयर प्यूरीफायर देगी। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें रेगुलर क्रेटा की तरह मल्टीपल एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख