स्पोर्टी और रफटफ : हुंडई आई20 एक्टिव कीमत 6.38 लाख...

मंगलवार, 17 मार्च 2015 (14:56 IST)
हुंडई इंडिया ने अपनी सर्वाधिक लोकप्रिय हैचबैक आई20 एलीट का क्रॉसओवर वर्जन आई20 एक्टिव को मंगलवार को भारत में लांच किया। इस बहुप्रतीक्षित मॉडल की कीमत 6.38 लाख से 8.89 लाख के बीच है। आई20 की नई जेनरेशन पर आधारित इस क्रॉसओवर कार का इंजन बहुत कुछ पुरानी आई20 कार जैसा ही है।


इस नई आई20 एक्टिव में कंपनी ने पुरानी आई20 के मुकाबले ज्यादा रफटफ लुक व स्पोर्टियर इंटरीयर दिया है। साथ ही इसके बड़े एलॉय व्हील्स के साथ यह मॉडल रोड में रेगुलर आई20 के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।  ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और बड़ा व्हील बेस इसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर सुगमता से चलने में सहायता करता है। 
 
क्या है नया: आई20 की फ्रंट लुक में एक नई स्किड प्लेट लगाई गई है साथ ही नए बंपर के साथ बड़े फॉग लैंप लगाए गए हैं व प्रोजेक्टर हेड लैंप हैं। रियर एंड नए सिल्वर स्किड और नए बंपर (जिसमें सर्कुलर रिफ्लेक्टर लगा हुआ है) इसे स्पोर्टी लुक्स देते हैं, साथ ही कार के चारों तरफ प्लास्टिक की क्लेडिंग की गई है। 16 इंच के बड़े-बड़े एलॉय व्हील्स, कार की छत का ऊंचा होना इस कार को रेगुलर आई20 के मुकाबले ज्यादा यंग और डायनामिक बनाता है। व्हीकल का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 एमएम है जो आई20 एलीट के मुकाबले 20एमएम ज्यादा है। 

कैसा है इंटीरियर : इस कार में एक्सटीरियर के अलावा व्हीकल में भी बदलाव किए गए हैं, इसका केबिन भी अपडेटेड है। हुंडई कंपनी ने अपनी इस क्रासवोवर आई20 एक्टिव में दो तरह के इंटीरियर शेड ऑप्शन - टेंजरिन ओरेंज एंड ब्लैक एंड एक्वा ब्लू और ब्लैक दिए हैं। इसके अलावा सिंगल फ्लोर और रियर एसी वेंटीलेशन में कोई खास परिवर्तन नहीं किया गया है। एल्यूमिनियम से कोटेड पैडल व कलरफुल गियर नॉब भी है। 




कितना देती है: भले ही इस नई कार के इंटीरियर व एक्सटीरियर में कई तरह के महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं परंतु इंजन ऑप्शन एक जैसे ही हैं।  ऑप्शन 1.2 लिटर कप्पा2 पेट्रोल व 1.4 लिटर सीआरडीआई डीजल में कोई बदलाव नहीं हैं। इस वजह से इसका मायलेज 19.5 किमी प्रति/लीटर है। कंपनी का दावा है कि शहर में आई20 एक्टिव 18.5 और हाइवे पर 22.5 किमी प्रति/लीटर तक का मायलेज देगी जो कंपनी का पिछला रिकॉर्ड देखते हुए सही भी लगता है। 


आई20 एक्टिव की प्रमुख विशेषताऐं : 

-  16 इंच के एलॉय व्हील्स
- दो तरह के इंटीरियर शेड विकल्प- टेंजरिन ओरेंज एंड ब्लैक एंड एक्वा ब्लू और ब्लैक 
- व्हीकल का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 एमएम है। जो रेगुलर आई20 से 20एमएम ज्यादा है। 
- एल्यूमिनियम से कोटेड पैडल,  कलरफुल गियर नॉब
- पूरी बॉडी में प्लास्टिक से क्लॉडिंग जो इसे स्क्रेच और डेंट से बचाती है
- रूफ स्पोइलर व रूफ रेल्स
- 1396 सीसी बेहतरीन डीजल इंजिन और 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन (89bhp & 220Nm)

 
कीमत (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) 
पेट्रोल वर्जन : 
1.2 - Rs. 6.38 lakh
1.2 S - Rs. 7.10 lakh
 
डीजल वर्जन : 
1.4 - Rs. 7.63 lakh
1.4 S - Rs. 8.34 lakh
1.4 SX - Rs. 8.89 lakh

वेबदुनिया पर पढ़ें