इस बाइक में 1,811cc वाला थंडर स्ट्रॉक 111 वी-ट्विन इंजन लगा है, जो 3,000rpm पर 161.6Nm की पावर जनरेट करता है। ब्रेकिंग के तौर इस बाइक के फ्रंट में डुअल-300mm डिस्क और रियर में सिंगल 300mm डिस्क दी गई है। इस रोडमास्टर एलीट बाइक का वजन 433 किलोग्राम है।
इसके अलावा बाइक में एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और फ्लोरबोर्ड्स, हीटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है। इस बाइक में एक वाटरप्रूफ सैंडलबैग और वाटरप्रूफ ट्रंक के साथ 140 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी भी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऑल-LED लाइट्स, फ्रंट और रियर फेंडर्स में क्रोम डिटेलिंग और 300W के ऑडियो सिस्टम के साथ USB और ब्लूटुथ की सुविधा दी गई है। इस इंडियन रोडमास्टर एलीट का भारतीय बाजार में मुकाबला 49.99 लाख रुपए कीमत वाली हार्ले-डेविडसन CVO लिमिटेड से होगा।